
उत्तर प्रदेश धानुक विकास समिति लखनऊ समिति के विस्तार में लगातार प्रयास रत है इसी प्रयास में कल दिनांक 17 मार्च को बछरावां में उत्तर प्रदेश धानुक विकास समिति के संगठन मंत्री श्री संजीत धानुक जी की कर्मठता और समिति के प्रति समर्पण और समिति को आगे लेजाने के प्रयास से बैठक कर रायबरेली जिला से समिति के संरक्षक राम कुमार धानुक और अध्यक्ष सुदर्शन सोमेश कुमार और प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में अखिलेश भारती को रायबरेली जिला अध्यक्ष बनाया गया, साथ ही बछरावां में महर्षि सुपंच सुदर्शन मंदिर जो बहुत ही पुराने समय में धानुक समाज के बुजुर्गों द्वारा स्थापित किया था आज जर्जर हालत में है समिति ने वहां एक कमेटी बनाकर समाज के सभी लोगों से सहयोग लेते हुए उसे मंदिर को पुनर्निर्माण करने का संकल्प उत्तर प्रदेश धर्म विकास समिति ने लिया
मंदिर निर्माण में यदि आप सभी सहयोग करने की इच्छा रखते है तो समिति के किसी भी पदाधिकारी से संपर्क कर सहयोग कर सकते है ।
जिन गुरु को हम अपना अराध्य मानते है उनके मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु सहयोग करना हम सभी धानुक परिवारों की नैतिक जिम्मेदारी है