
(मोहनलालगंज ब्लाक में सफाई कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष व महामंत्री का कर्मचारियो ने फूल माला पहनाकर स्वागत)
Lucknow – उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के नव निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम व निर्विरोध प्रदेश महामंत्री बने रामेन्द्र श्रीवास्तव का मोहनलालगंज ब्लाक में सफाई कर्मचारियों ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।ज्ञात हो मोहनलालगंज विकासखंड में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात रामेन्द्र श्रीवास्तव को बीते 12मार्च को उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के चुनाव में निर्विरोध प्रदेश महामंत्री चुना गया था।सोमवार को ब्लाक मुख्यालय पर सफाईकर्मचारी संघ के ब्लाक अध्यक्ष धर्मचंद,मंत्री विमल यादव, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार ने नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बसंत लाल गौतम व महामंत्री रामेंद्र श्रीवास्तव को फूल माला पहनाकर व अंगवस्त्र भेटकर जोरदार स्वागत किया।प्रदेश महामंत्री रामेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष अब तक बाहर के थे जिससे तमाम समस्याओं का निस्तारण नहीं हो पा रहा था। सफाई कर्मचारियों की सभी मांगों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर कराया जायेगा।कर्मचारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नही किया जायेगा।इस मौके पर जिलाध्यक्ष रामकिशन,नवल किशोर,राकेश कुमार शुक्ला,हिमांशु त्रिपाठी,प्रभाकर चौरसिया,संत प्रताप,अनुप कुमार सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहें।