
मोहनलालगंज के उत्तरगांव में तीन बाइकों की भिड़त, दम्पत्ति समेत चार की हालत गम्भीर, एक युवक की मौत
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के हुलासखेड़ा गांव निवासी शिवप्रसाद अपनी पत्नी शिवरानी व बेटे गिरजाशंकर व पोती जानवी के साथ मगंलवार की शाम दो बाइको से रिश्तेदारी में होली मिलकर वापस घर आ रहे थे जैसे ही बाइको से उत्तरगांव के पास पहुंचे ही थे कि तभी सामने से बाइक लेकर आ रहे युवक योगेन्द्र कुमार यादव (21 वर्ष) निवासी धनुवासाड़ की तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित हो गयी ओर दोनो बाइको से टकरा गयी। तीनो बाइको पर सवार सभी लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद सभी घायलो को इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी भेजा। जहां डाक्टरो ने युवक योगेन्द को मृत घोषित कर दिया ओर गम्भीर रूप से घायल शिवप्रसाद व पत्नी शिवरानी समेत बेटे गिरजाशंकर व पोती जानवी को इलाज के लिये ट्रामा सेंटर रेफर किया। सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो बेटे का शव देख बिलख पड़े। मृतक के परिवार में पिता फूलचंद्र व मां सुमन व भाई ज्ञानेन्द्र है। मृतक प्राइवेट कम्पनी में चालक था। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया मृतक युवक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।