
मोहनलालगंज के गौरा गांव में सफाईकर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे से लटका मिला शवलखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के गौरा गांव में मगंलवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में सफाईकर्मी का शव नीम के पेड़ की डाल में साड़ी के फंदे के सहारे लटका मिला। परिजनो ने बेटे का शव नीम के पेड़ से लटकता देखा तो कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सफाईकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहनलालगंज के गौरा गांव में परीदीन रावत अपनी पत्नी रामावती व तीन बेटो आकाश, अरविंद, रोहित व दो बेटियों गुड़िया व मेनका के साथ रहते है. छोटा बेटा रोहित (19वर्ष) मोहनलालगंज नगर पंचायत में संविदा पर सफाईकमर्चारी था?. बीते मगंलवार को होली पर रोहित ने अपने परिजनो व पड़ोसियो के साथ जमकर रंग खेला था। बड़े भाई अरविंद ने बताया रात 11 बजे के करीब घर से कुछ दूर पर जानवरो को बंधाने के लिये बने बाड़े में लगे नीम के पेड़ की डाल में छोटे भाई रोहित का साड़ी के फंदे के सहारे संदिग्ध परिस्थितियों में शव लटकता देखा वो चीख पड़ा जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनो ने बताया दिन में बाइक से रोहित मोहनलालगंज गया था लौटते समय फुलवरिया मोड़ पर उसकी बाइक दूसरी बाइक से टकरा गयी थी जिसमें हाथ व पैर में चोटे भी आयी थी। जिसके कुछ घंटो बाद ही रोहित के आत्महत्या करने से पूरा परिवार सन्न रह गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक सफाईकर्मी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा। इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में सफाईकर्मी द्वारा आत्महत्या किये जाने की बात सामने आयी है लेकिन आत्महत्या का कारण नही पता चल सका है। पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।