पीड़ित ने थाने में दी तहरीर।श्रीपाल ज़िला उन्नाव।पुरवा थाना क्षेत्र के गांव मंगतखेडा के रहने वाले सजीवनलाल के आज पुरवा थाने में तहरीर देकर बताया कि कल घटना दिनांक 3/4/24/ को समय लगभग 12 बजे से 3 बजे के मध्य जो मेरे घर से कुछ दूरी पर छाया में बंधी हुई थी कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गए।जब पीड़ित अपने दो भैंसों को चराने के लिए वहा गया तो देखा कि दोनों भैंसें गायब है।तो पीड़ित परेशान हो कर अगल बगल के लोगों से पूछा जानकारी न मिलने पर भैंसों को काफी खोजबीन करने पर न मिलने पर आज स्थानीय थाना पुलिस को 4/4/24 को सूचना देकर कार्यवाही करने की मांग की। पीड़ित गरीब व्यक्ति है। पीड़ित का खर्च इसी भैंसों से चलता था।जिसकी कीमत लगभग एक लाख पीड़ित के द्वारा बताया गया है। स्थानीय पुलिस ने तहरीर लेकर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।अब देखना यह है कि पीड़ित की भैंसों के नुक़सान की भरपाई कैसै होगी।