पुलिस की तत्परता से दहेज़ हत्या का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
श्रीपाल जिला रिपोर्टर उन्नाव श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उन्नाव के कुशल निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव व श्रीमान क्षेत्राधिकार महोदय पुरवा के कुशल पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में थाना स्थनीय पर पंजीकृत मुकदमा मु0अ0सं0 60/24 धारा 498ए 304बी.भा.द.वि.व 3/4 डी0पी0 एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त इसरार पुत्र जुम्मन अली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भाटमऊ थाना पुरवा जनपद उन्नाव को मुखबिर की सूचना पर ग्राम भाटमऊ से गिरफ्तार किया गया तथा विधि कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण।इसरार पुत्र जुम्मन अली उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम भाटमऊ थाना पुरवा जनपद उन्नाव उम्र करीब 24 वर्षपुलिस टीम1.उ0नि0श्री फूलचंद्र सरोज2.हे0का0राधा रमण यादव 3.हे0का0वसीम अहमद