
लालगंज,रायबरेली।
मनुष्य जितना धर्म और सदाचार के मार्ग को आत्मसात करता रहता है उतना ही नित नई उन्नति और ऊंचाइयों को प्राप्त करता रहता है इसी भावना को मन में धारण कर अजीत सिंह सी0एम0डी0 मेरा डोर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आवासीय प्लाटों के संदर्भ में जनपद रायबरेली के लालगंज नगर की सुप्रसिद्ध होटल महावीर इन निकट वी मार्ट मेन रोड में गण मान्य व्यक्तियो संग गोष्ठी कर मेरा डोर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के मिशन की जानकारी साझा की,साथ ही साथ मीटिंग में उपस्थित पत्रकार बंधुओ को मेरा डोर परिवार की ओर से माल्यार्पण कर एवम अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
मेरा डोर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के कर्मठ लगन शील मेंबर राममिलन शर्मा पत्रकार के तत्वाधान में यह गोष्ठी आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मेरा डोर इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड के सी0एम0डी0अजीत सिंह, जनरल मैनेजर अजय सिंह प्लानर सुधांशु शर्मा आरके साहू विमल धानुक मंडल मंत्री भाजपा संजीव मिश्रा संजीव मिश्रा अनिल गुप्ता अमित गुप्ता बबलू धर्मेंद्र सिंह योगेंद्र सिंह और विजय सिंह आरके सिंह चौहान शीतल गुप्ता राजकुमार शर्मा रवि शंकर यशपाल सिंह याकूब खान पवन द्विवेदी मनीष कुमार राजकुमार गुप्ता.. विजय सिंह विजय सिंह आशीष सिंह निर्मल धानुक रवि शंकर मनीष कुमार बिंदेश कुमार रणवीर सिंह सनी गुप्ता चंद्र केतु त्रिवेदी.. उपस्थित रहे