
लखनऊ। सोमवार को निगोहां के नगराम मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली की तरफ जा रही रोडवेज बस ने एक टैम्पों में पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें चालक हरी (25) गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुुलेंस की मदद से घायल को सीएचसी मोहनलालगंज भेजा गया, जहां से उसे ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया जहां उसकी मौत हो गई। पत्नी और बच्चें को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। उधर, निगोहां पुलिस ने बस को कब्जें में ले लिया है। मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव निवासी टैम्पों चालक हरी (25) अपनी पत्नी पिंकी और 2 वर्षीय बेटे आनंद के साथ निगोहां कस्बा दवा लेने जा रहा था। तभी नगराम मोड़ के पास लखनऊ से रायबरेली क तरफ जा रही रोडवेज की बस ने टैम्पों में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें हरी गंभीर रूप से घायल हो गया पत्नी और बेटा मामूली रूप से चोटिल हो गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी निगोहां पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मद्द से घायल को ट्रामा सेन्टर रिफर कर दिया गया।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वही, टैम्पों चालक की पत्नी पिंकी और बेटे आनंद को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। म्रतक तीन भाई थे जिसमें बड़े भाई सतगुर की दो साल पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी, मंझले भाई नारायण मजदूरी करता है।एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने बस को कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही।