
(नियमानुसार मिले बईकसवारों को फूल देकर किया सम्मानित)
लखनऊ। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतिम दिन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्देशानुसार को लखनऊ -रायबरेली मार्ग पर स्तिथ निगोहां के दखिना शेखपुर टोल प्लाजा पर मार्ग से बिना हेलमेट गुजर रहें करीब तीन दर्जन बाइक सवारों को टोल प्लाजा द्वारा निगोहां थाने की पुलिस टीम के साथ उन्हें हेलमेट देकर उनको सुरक्षा का एहसास दिलाया और उन्हें सड़क सुरक्षा के नियमों से अवगत कराते हुए जागरूक किया।वहीं इस दौरन हेलमेट लगाकर नियमानुसार चल रहें बाइक सवारों को उन्हें फूल देकर उनका सम्मान भी किया।
परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह के नेतृत्व में टोल मैनेजर राकेश सिंह ने बताया कि 22 अप्रैल से 4 मई तक चल रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़े के तहत कैम्प लगाया गया जिसमें रायबरेली लखनऊ हाइवे से टोल प्लाजा के पास से बिना हेलमेट गुजर रहे बईक सवारों को निगोहां थाने के एसआई अमित कुमार वर्मा और (NHAI) से इंजीनियर पंकज कुमार द्वारा उन्हें निःशुल्क हेलमेट प्रदान किया गया और उनको सड़क सुरक्षा के तहत जागरूक भी किया गया और बिना हेलमेट न चलने की हिदायत भी दी गई। इस दौरन हेलमेट लगाकर नियमानुसार गुजर रहें बाइक सवारों को उन्हें फूल देकर उनका सम्मान भी किया।
इस मौके परियोजना प्रमुख प्रदीप सिंह, टोल मैनेजर राकेश सिंह, ट्रैफिक मैनेजर मधु गुराप्पू, NHAI से (अभियंता ) पंकज कुमार निगोहां थाने के एसआई अमित कुमार वर्मा और टोल कर्मचारियों के साथ निगोहां पुलिस टीम मौजूद रही।