
मोहनलालगंज।लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के चौधरी गढैया निवासी हाला फरीदी ने बताया निगोहां के वीरसिंहपुर गांव के श्याम सुंदर की भूमि खसरा स०-716 रकबा 0.316हेक्टेयर का सौदा रोहित व मोहित कुमार निवासी ग्राम निगोहां से चार लाख पच्चीस हजार में तय हुआ था,उक्त सभी जालसाजो ने पूर्व में दूसरे को बेची गयी जमीन का धोखे से कूटरचित दस्तावेज तैयार कर 4लाख 75हजार रूपये लेकर मोहनलालगंज सब रजिस्टार कार्यालय में रजिस्ट्री करा दी।उक्त भूमि की दाखिल खारिज कराने के दौरान उन्हे अपने साथ धोखाधड़ी व जालसाजी का पता चला।जिसके बाद पीड़ित ने पुलिस से लिखित शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।इंस्पेक्टर आलोक राव ने बताया पीड़िता की शिकायत पर जांच के बाद उच्चाधिकारियो के आदेश पर आरोपी जालसाज भाईयो समेत विक्रेता के विरूद्व धोखाधड़ी, जालसाजी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।