
मोहनलालगंज। निगोहां थाना क्षेत्र के नरायनखेड़ा गांव में दबंगो का आतंक थमने का नाम नही ले रहा है,दबंग आये दिन मारपीट की घटनाओ को अजांम दे रहे है,बीते शनिवार की सुबह गांव में आये चाचा-भतीजे को दबंग भाईयो ने अपने साथियो के साथ मिलकर लाठी-डंडो व बेल्टो से दौड़-दौड़ कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर दिया ओर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।घायलो की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन उन्हे इलाज के लिये अस्पताल लेकर गये।पीड़ित चाचा की तहरीर पर पुलिस चार आरोपियो पर मारपीट,जान से मारने की धमकी देने की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गयी हैं।निगोहां के उतरावा मजरा रमपुरा गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह रावत ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते शनिवार की सुबह वो अपने भतीजे के साथ जरूरी काम से नारायनखेड़ा गांव गये थे,जहां दबंग किस्म के बीरबल अपने भाई करन व राधेलाल व उनके बेटे साजन के साथ मिलकर बेवजह गाली-गालौज करने लगे,विरोध जताने पर उक्त चारो ने मिलकर उनकी व भतीजे की लाठी-डंडो व बेल्टो से दौड़-दौड़ कर बुरी तरह पिटाई कर घायल कर जान से मारने की धमकी देते हुये मौके से भाग निकले।पीड़ित ने बताया मनबढ दबंग इससे पहले भी सैदापुर गांव में धावा बोलकर रिटायर्ड सचिवालयकर्मी के घर तोड़फोड़ कर जमकर मारपीट कर चुके है।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित की तहरीर पर चार आरोपियो पर मारपीट व जान से मारने की धमकी देने समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी गयी है।