
निगोहां के बरवलिया गांव में दबंग भाईयो ने बाउड्रीवाल बनाकर पुराना रास्ता किया बंद,लिखित समझौते के बाद भी नही खोला रास्ता
निगोहां थाना क्षेत्र के बरवलिया गांव में दबंग भाईयो ने पक्की बाउंड्रीवाल बनाकर पुराना रास्ता बंद कर दिया। पुलिस से शिकायत के बाद बैकफुट पर आये दबंगो ने रास्ता खोलने के लिये लिखित समझौता भी किया।लेकिन रास्ता नही खोला।सजग ग्रामीणो ने पांच दिन पहले थाना प्रभारी से दोबारा लिखित शिकायत कर अवरूद्व किये गये रास्ते को खुलवाये जाने की मांग की।निगोहां के बरवलिया गांव निवासी आदर्श बाजपेयी ने बताया उनके घर के पास से गांव को आने जाने वाला काफी पुराना रास्ता था जिससे ग्रामीण आते जाते थे,गांव में रहने वाले दबंग किस्म के प्रमोद,राजकुमार,अरविंद ने अवैध रुप से बाउड्रीवाल बनाकर पुराने रास्ते को बंद कर दिया।पुलिस से शिकायत कर बंद किये गये रास्ते को खुलवाये जाने की मांग की गयी तो पुलिस के हस्ताक्षेप करने पर बंद किये रास्ता को खोलने के लिये लिखित समझौता करने के बाद भी रास्ते को नही खोला।जिसके चलते ग्रामीणो को आने जाने में दिक्कते हो रही हैं। पांच दिन पहले थाना प्रभारी से लिखित शिकायत कर दबंगो द्वारा बांउड्रीवाल बनाकर बंद किये गये रास्ते को खुलवाये की मांग की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पुराना रास्ता बंद किये जाने की शिकायत मिली है राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर जांच कर कार्यवाही की जायेगी।