
आगामी लोकसभा चुनाव में लोक शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी अकुंश लगाये जाने के लिये जेसीपी कानून एवं व्यवस्था के न्यायालय से निगोहां थाना क्षेत्र के रहने वाले एक शातिर अपराधी को यूपी गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डा घोषित करते हुये छ:माह के लिये जिला बदर किया गया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया जेसीपी कानून एवं व्यवस्था न्यायालय से बीते बुद्ववार को थाना क्षेत्र के मीरखनगर गांव निवासी अनित उर्फ विक्की को यूपी गुण्डा एक्ट के तहत गुण्डा घोषित करते हुये छ: माह के लिये जिलाबदर किया गया।पुलिस टीम ने जिलाबदर किये गये शातिर अपराधी के घर शुक्रवार को पहुंचकर नोटिस चस्पा की। शातिर अपराधी अनित उर्फ विक्की पर डैकेती,छेड़छाड़,मारपीट,समेत गम्भीर धाराओ में तीन मुकदमें दर्ज है।