
मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर ने मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के मदापुर मंदिर चौराहे पर शुक्रवार को जनसभा कर अपने लिये वोट मांगे। भाजपा प्रत्याशी कौशल किशोर ने जनसभा में मौजूद लोगो से गरीब कल्याण, विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की।उन्होने कहा कि मोदी सरकार लगातार हर वर्ग हर समाज के उत्थान के लिए, महिलाओ के सम्मान के लिए, सभी के सुख सुविधाओं के लिए कार्य कर रही है और इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी जी दिन रात मेहनत करते हैं, कौशल किशोर ने आगे कहा कि मोदी जी देश को विकसित भारत बनाने ने लिए कार्य कर रहे हैं और उसमे सभी को साथ देना है और हर बूथ पर कमल खिलाकर मोदी जी को और दुनिया को दिखाना है कि राष्ट्रनिर्माण में देश की जनता मोदी जी के साथ है।जनसभा का आयोजन भाजयुमो के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संदीप श्रीवास्तव ने किया।इस मौके पर काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।