
नगराम थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेवाज खेड़ा निवासी संजीत कुमार पुत्र राजाराम 31 मई शाम 6:00 बजे करोरा बाजार में था, तभी पुरानी रंजिश को लेकर उनके गांव के निवासी रामपाल पुत्र श्रीपाल, संदीप कुमार पुत्र श्यामलाल, चेतराम पुत्र तुलसीराम, ने मिलकर लात घूसो से मारा पीटा और जान से मारने की धमकी दी, युवक संजीत कुमार ने बताया की इन लोगों से हमारी पुरानी रंजिश है, जिस कारण यह लोग हमें मारना चाहते हैं, मौका पाकर करोरा बाजार में घेराबंदी कर हमें लात घूसो से मारा, ये लोग हमे जान से मारना चाहते थे, मौका पाकर हमने नगराम पुलिस को फोन किया, और मौके पर नगराम पुलिस ने पहुचकर हमारी जान बचाई ,थाना प्रभारी विवेक कुमार चौधरी ने बताया, कि मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।जांच की जा रही है।