मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के भंसडा गांव में किसान विजय कुमार अपनी पत्नी विजय कुमारी व दो बेटियों काजल(18वर्ष) व किरन समेत एक बेटे मंगेश के साथ रहता है,विजय कुमार ने बताया शनिवार की सुबह वो पत्नी व बच्चो संग खेत में काम करने चला गया,इसी बीच बेटी काजल 11:00बजे के करीब खेत से घर आकर आगंन की छत में लगे लोहे के जाल में साड़ी के फंदे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।खेत से काम निपटाकर घर पहुंची पत्नी ने बेटी काजल का शव घर के आगंन के जाल में रस्सी के सहारे लटकता देखा तो चीख पड़ी,जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने आनन-फानन बेटी को साड़ी का फंदा खोलकर नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी।पिता विजय कुमार की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने जांच पड़ताल के बाद मृतका के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में युवती के आत्महत्या करने के कारणो का पता नही चल सका है।