मोहनलालगंज। पुलिस कमिश्नर एस बी शिरोडकर की सख्ती के बाद भी थानो में तैनात कुछ एक पुलिसकर्मी अपनी हरकतो से बाज नही आ रहे है।नगराम थाने में तैनात पुलिसकर्मी द्वारा धमकाकर की गयी जबरन वसूली से परेशान युवक ने शनिवार को मोहनलालगंज एसीपी कार्यालय पहुंचकर पूरे मामले की लिखित शिकायत कर कड़ी कार्यवाही की मांग की हैं।नगराम के टिकरा जुगराज गांव निवासी सुनील कुमार का आरोप है कि शुक्रवार को गाँव मे हुए मामूली विवाद के बाद गाँव पहुँचे दरोगा व सिपाही उसे थाने ले आए और थाने पर उससे पाकेट पर्श, मोबाइल फोन ले लिए और थाने पर दो घंटे तक बैठाने के बाद छोड दिया और सामान वापसी के नाम पर सिपाही ने एक हजार रूपए की माँग की, सुनील ने रूपये देने से इनकार किया तो उसे थाने से भगा दिया।
एसीपी मोहनलालगंज राजकुमार के मुताबिक कि वह लखनऊ मे वीआईपी ड्यूटी पर है मेरे सामने ऐसा कोई मामला नही आया है वह नगराम पुलिस से इस मामले मे बात करेंगे।