
निगोहां। निगोहां के अमालिहा खेड़ा गांव में
तहसील प्रशासन के रोक के बाद भी
पेड़ लगाने की सुरक्षित भूमि पर गांव निवासी ही एक चौकीदार द्वारा जबरन कब्जा किया जा रहा है। जिसको लेकर महिला ग्राम प्रधान द्वारा फिर से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। पहले भी इस भूमि पर निर्माण करने करने पर चौकिदार पर 2/3 के तहत मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है।
बता दें कि
निगोहां के अमालिहा खेड़ा ग्राम प्रधान कुसुमलता ने स्थानीय थाने में शिकायत करते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला मनोहर लाल चौकीदार (चौकीदार) दबंग प्रवत्ति का व्यक्ति है। वह गांव के बाहर पेड़ लगाने के लिए सुरक्षित पड़ी भूमि गाटा संख्या 214/0196 पर सटरिंग लगाकर जबरन कब्जा कर रहा है। जिसकी शिकायत होने पर राजस्व व पुलिस की सम्मलित टीम ने मौके पर पहुंच कर भूमि क्षति निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए 2/3 निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। लेकिन रविवार को उक्त चौकीदार दबंगई दिखाते हुए पुनः सटरिंग लगाकर निर्माण कार्य कर कब्जा कर रहा है। जिसको लेकर ग्राम प्रधान ने निगोहां थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की। निगोहां थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच कर कार्यवाही की जा रही है।