
लखनऊ – दशम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज स्वरूप होम्योपैथी संस्थान नगराम रोड़ निगोहां लखनऊ, में स्वरूप होम्योपैथी के मुख्य चिकित्सक डॉ हिमांशु मिश्र की अध्यक्षता में बृहद योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने योग एवं प्राणायाम किया एवं योग सम्बन्धित महत्वपूर्ण जानकारी पाई l
संस्थान की व्यस्थापिका राधिका मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में योग और आयुर्वेद के जानकार एवं ख्यातिलब्ध चिकित्सक डॉ. सतीश पटेल और होम्योपैथिक के विशिष्ट जानकार एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ.प्रमोद सिंह जी की गरिमामई उपस्थिति रही ।
चिकित्सकों ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए योग की महत्ता पर जोर दिया कहा कि नियमित योग न सिर्फ़ हमें अनगिनत रोगों से बचाता है बल्कि रोगों के उपचार के साथ शारीरिक एवं मानसिक सफूर्ति भी प्रदान करता है, इसका नियमित अभ्यास करना अति आवश्यक है l
शिविर में उपस्थित संस्थान के संस्थापक स्वरूप चंद्र मिश्र ने योग को जीवन पद्धति का अहम् हिस्सा बताते हुए कहा कि योग पूर्ण रूप से भारतीय पौराणिक पद्धति है जिसे आज विश्व नें स्वीकारा है।
मिश्रा समाज में योग जागरुकता के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए सभी को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया l
अवसर पर जय शुक्ल , उमेश शर्मा व अन्य कई पत्रकार बंधु , पंचशील इंटर कॉलेज की प्राचार्या आकांक्षा मिश्रा , अजेंद्र अवस्थी ,सुधांशु मिश्र के साथ-साथ कई गणमान्य लोगों की शिविर में गरिमामई उपस्थिति रही ।सभी ने योग और प्राणायाम को नियमित जीवन शैली में शामिल रखने की प्रतिबद्धता दोहराई l