मोहनलालगंज।सत्यपीठ कालेवीर बाबा मंदिर प्रांगण में चल रही सात दिवसीय श्रीराम कथा में रविवार को छठें दिन कथा व्यास मारुति नंदन महाराज ने राम वन गमन, दशरथ मरण तथा भरत चरित्र की कथा का भक्तो को रसपान कराया।कथा व्यास श्री मारुति नन्दन महाराज ने श्रीराम विवाह के बाद की कथा जानकी विदाई से श्रीराम कथा का शुभारम्भ किया और इसके बाद माता केकई द्वारा महाराज दशरथ से दो वरदान मांगने, राम, सीता व लक्ष्मण के वन गमन, केवट प्रसंग, दशरथ मरण और भरत चरित्र की कथा सुना कर भक्त जनों को भावविभोर कर दिया। संगीतकार दया शंकर तिवारी ने मैया तेने का ठानी मन में, रामसिया भेज दये रे वन में और राम भक्त ले चला रे राम की निशानी गाकर भक्तजनों को भावविभोर कर दिया। मुख्य यजमान गोपाल शुक्ला ने पूजा अर्चना की। कथा व्यवस्थापक कृष्णानन्द जी महाराज ने बताया कि कल कथा का समापन होगा तथा मंगलवार को समिति द्वारा विशाल भण्डारे का आयोजन किया जायेगा।
इस अवसर पर समिति के कोषाध्यक्ष विजय कुमार द्विवेदी, उपाध्यक्ष गोपाल शुक्ला,अध्यक्ष हरि गोविन्द मिश्र,सदस्य डी एस त्रिवेदी, अजय कुमार शुक्ला, कमलेश द्विवेदी, अखिलेश द्विवेदी, ललित दीक्षित, मुकेश द्विवेदी, राघवेन्द्र तिवारी सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।