
रायबरेली ने निरंकुश सत्ता की अलोकतांत्रिक नीतियों पर लगाम लगाने की शक्ति देने का कार्य किया : किशोरीलाल शर्मा
रायबरेली की जनता का है गांधी परिवार से अटूट रिश्ता : सरिता गुप्ता
रायबरेली 29 जून – अमेठी सांसद किशोरीलाल शर्मा ने आज जनपद पहुंचकर कई
कार्यक्रमों में भाग लिया। सांसद आवास भुएमऊ गेस्ट हाऊस में जिला कांग्रेस
कमेटी की बैठक को सम्बोधित करते हुए मा. सांसद जी ने कहा कि बहुत जल्द
आपके प्रिय नेता व सांसद रायबरेली राहुल गांधी आकर जनता एवं कार्यकर्ताओं से मुलाकात
करेंगे।श्री शर्मा ने कहा कि आप सभी के लिए यह गर्व की बात है कि आपके
सांसद को नेता प्रतिपक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे
भाजपा सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही फैसलों पर रोक लगेगी।
कांग्रेस प्रवक्ता महताब आलम ने मा. सांसद के. एल. शर्मा के कार्यक्रमों
की जानकारी देते हुए बताया कि केशन लाल लोधी पूर्व जिला पंचायत सदस्य
गुरुबक्शगंज की माता जी के निधन पर उनके निवास स्थान पहुंचकर शोकाकुल
परिवार से शोक-संवेदना व्यक्त की, लालगंज में व्यापारी वर्ग, सफाई कर्मचारियों,
और प्रबुद्ध वर्ग से मुलाकात की।
ऑल टीचर्स एम्प्लॉयीज वेलफेयर एसोसिएशन
(अटेवा) के प्रतिनिधिमंडल ने भी पुरानी पेंशन योजना बहाली और निजीकरण के विरोध में आज अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को लालगंज,रायबरेली में ज्ञापन सौंपा।
श्री शर्मा ने इन मुद्दों को संसद में उठाने का आश्वासन दिया।
सांसद जी ने अटेवा पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन के संघर्ष की भी सराहना की।
प्रतिनिधिमंडल में राजेश यादव अटेवा संरक्षक,
प्रकाश चन्द्र संयोजक डलमऊ अटेवा,
सूर्य प्रताप सिंह, राजेंद्र यादव,सुनील पाल,मो० आरिफ,नन्द कुमार,अनुराग, सुमित आदि मौजूद रहे।
साथ ही बड़ा मठ डलमऊ पहुंचकर वहां परमादर्श
आचार्य महामंडलेश्वर श्री स्वामी देवेन्द्रानंद गिरि जी महराज से भेंट की ।
इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी, निर्मल शुक्ला, दीपेन्द्र गुप्ता, लालगंज नगर पंचायत अध्यक्ष सरिता गुप्ता, समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं
जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।