लखनऊ। मोहनलालगंज विकासखंड अंतर्गत मदारपुर ग्राम पंचायत में स्वच्छ शौचालय शोपीस बनकर रह गया है ग्रामीणो की माने तो जब से स्वच्छ शौचालय बना है सरकार के द्वारा शौचालय तो बनवा दिया गया परंतु साथ ही सुरक्षा कर्मी के रूप में तालों को लगा दिया गया । जहां एक तरफ सरकार स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालय बनवा रही है वहीं दूसरी तरफ कुछ भ्रष्ट लोगों द्वारा पलीता लगाने का कार्य किया जा रहा है।मोहनलालगंज विकास खंड के मदारपुर तमेरिया गांव में लाखों रुपए खर्च करके सामुदायिक शौचालय बनाया गया जिसमें ताला लटका हुआ है मेन गेट के सामने जंगली बबूल उगे हुए हैं उसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की सरकारी योजनाओं ला लाभ ग्रामीण कैसे उठा पा रहे होंगे जिसके रास्ते मे कटीले बबूल उगे हैं इसकी सूचना खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज आशुतोष श्रीवास्तव को दिनांक 2 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को दी गई परंतु उसके बाद भी आज तक किसी प्रकार की ग्रामीणों की सुनाई नहीं हूई ग्रामीणों ने कहा साहब सामुदायिक शौचालय का ताला खुलवा दीजिए और उसकी साफ सफाई करवा दीजिए बारिश की वजह से शौच के लिए खुले में जाना दूभर है हर जगह जल भराव है मगर एक हफ्ता से अधिक समय हो गया न सचिव और न खंड विकास अधिकारी किसी प्रकार की ग्रामीणों के हित में कार्य किया गया