निगोहां थाना क्षेत्र के बड़हिया घाट सईं नदी में मछली पकड़ने गये युवक की डुबकर मौत हो गयी। साथ गए उसके साले ने शोर मचाते हुए ग्रामीणों को बुलाया और उसकी तलाश शुरू करायी लेकिन कुछ पता नही चल सका।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरो की मदद से नदी में डुबे युवक के शव को खोजकर बाहर निकलवाकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।
निगोहां क्षेत्र के दयालपुर मजरा कमाखेड़ा निवासी सुरेंद्र कुमार (30वर्ष) सोमवार की सुबह दस बजे के करीब नगराम के डिघारी निवासी अपने साले सूरत के साथ निगोहां के बड़हिया घाट सईं नदी में मछली पकड़ने गये थे ।जहां सुरेंद्र नदी पार कर मछ्ली का शिकार करने निकल गया जबकि उसका नदी के किनारे ही बैठ गया। कुछ देर बाद सुरेंद्र एक हाँथ में कुछ मछलियों लेकर नदी पार करने लगा तभी अचानक से उसका संतुलन बिगड़ गया ओर वो नदी के गहरे पानी में डुब गया।जीजा को नदी में डुबता देख साले सूरत ने शोर मचाते हुए गांव की ओर जाकर कुछ ग्रामीणों को बुलाया और जीजा की तलाश शुरू की लेकिन कुछ पता नही चल सका।जिसके बाद ग्राम प्रधान की सूचना पर थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को नदी में उताकर युवक की तलाश शुरू करायी।घंटो की मशक्कत के बाद गोताखोरो ने युवक के शव को खोजकर बाहर निकला।जिसके बाद पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।परिजन मौके पर पहुंचे तो युवक का शव देख बिलख पड़े।मृतक के परिवार में पत्नी सुमन व एक मासूम बेटा है।