लखनऊ।नगराम के समेसी मजरा कंचनखेड़ा गांव में बंजर भूमि पर गरीबों के नव निर्मित निर्माणाधीन आशियानों को बुलडोजर लेकर पुलिस फोर्स के साथ ढहाने पहुंची मोहनलालगंज राजस्व टीम को ग्रामीणों के विरोध के बाद बैरंग लौटे गई। एसडीएम मोहनलालगंज ग़रीबों के आशियानों के ढहाने की कार्रवाई से इंकार किया है। शुक्रवार को दोपहर राजस्व निरीक्षक नगराम शिवनारायण सिंह,हल्का लेखपाल समेसी आलोक कुमार गुप्ता नगराम पुलिस फोर्स के साथ बुलडोजर लेकर कंचन खेड़ा गांव में नव निर्मित गरीब किसान रामकुमार धीमान,मैकू धीमान व खुशीराम की दीवार को ढहाने पहुंची थी इस बीच मौके पर काफी संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया विरोध को देखकर राजस्व टीम व पुलिस मौके से बुलडोजर लेकर लौट गई वहीं कुछ देर बाद थाने से काफी संख्या में पुलिस फोर्स लेकर पुनः मौके पर ढहाने पहुंची राजस्व टीम पर रामकुमार धीमान, मैकू, सहित मौजूद ग्रामीणों ने आशियाना ढहाने की एक पक्षीय कार्रवाई का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया जिससे राजस्व टीम को बैरंग लौटना पड़ा। राजस्व निरीक्षक नगराम शिवनारायण सिंह ने बताया कि कंचन खेड़ा स्थित भूमि गाटा संख्या 1529 रकबा 0,101 हेक्टेयर भूमि राजस्व अभिलेखों में बंजर दर्ज है इस भूमि पर पूर्व में एएन एम सेंटर बना था जो निष्प्रियोज है शेष जमीन पर रामकुमार, मैकू, खुशीराम नया निर्माण करवा रहे थे जिससे समेसी निवासी संजय जायसवाल व राजू जायसवाल ने तहसील में शिकायत की थी राजस्व निरीक्षक ने बताया कि पुलिस फोर्स कम होने से ढहाया नहीं जा सका है तहसील जाकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। वहीं मैकू, रामकुमार सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इसी गाटा संख्या भूमि पर शिकायत कर्ताओं के मकान व शौचालय टैंक बने हैं बावजूद मिली भगत से राजस्व टीम एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। वहीं एसडीएम मोहनलालगंज बृजेश कुमार वर्मा का कहना है कि बुलडोजर से आशियाना ढहाने की कार्रवाई की जानकारी अबतक मुझे नहीं है
Related Stories
September 7, 2024
September 4, 2024
September 1, 2024