लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गुरुवार को निगोहां के एस एन मांटेसरी स्कूल के प्रबंधक आर.पी. सिंह,मुख्य अतिथि समाजसेवी कृष्णमोहन पुप्पुन तिवारी एवं स्वतंत्र सिंह की अध्यक्षता में ध्वजारोहण किया गया। सरस्वती वन्दना के साथ नौनिहालों ने राष्ट्रगीत व संस्कृतिक कार्यक्रमो की मनमोहक प्रस्तुतियां दी। इस मौके पर शिक्षक व अभिभावक आदि मौजूद रहें।
निगोहां के अघइया गांव स्थित बेसिक विद्यालय में ग्राम प्रधान उर्मिला द्विवेदी द्वारा ध्वजारोहण किया गया,तदोपरांत नन्हे – मुन्हे बच्चों ने एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीतों पर आधारित प्रस्तुतियां दी और अभिभावकों सहित ग्रामीणों का मन मोह लिया,इस दौरान प्रधानाचार्य शिखा त्रिवेदी,शिक्षक नवनीत तिवारी,हरविलास, विशाल राय,सुनीता, अनुराधा,कुसुम मौजूद रहीं।
इसी क्रम में निगोहां- नगराम मार्ग स्थित सोमवंशी इंटरनेशनल स्कूल में ध्वजारोहण किया गया। जिसके बात प्रतियोगिताएं हुई, प्रबन्धक विवेक कुमार सिंह ने बताया कि उनके स्कूल में क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता एवं अग्नि रहित पाक कला प्रतियोगिता हुई जिसमे विजेता बच्चों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। प्रतियोगिता में शाश्वत, आद्या, इशिका, अंकित मिश्रा, अनामिका, अराध्या चौधरी, मीनाक्षी, आदर्श कनौजिया, स्नेहा, भास्कर, अलीशा, अन्वी पाल एवं वीर आदि अनेको बच्चों शामिल हुए।
निगोहां कस्बा स्तिथ संत फ्रंसिस इण्टर कॉलेज में ध्वज रोहण के बाद प्रधानचार्य विजय क्रिस्टा की मौजूदगी में बच्चों द्वारा परेड निकाली गई जिसके बाद संस्कृति कार्यक्रम हुआ जिसमें बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर रंग जमाया।
निगोहां गांव के मदरसा इस्लामिया गौसिया में व्यपार मण्डल अध्यक्ष सुरेंद्र दीक्षित द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद मौजूद मौलाना, मदरसे के बच्चो और ग्रामीणों के बीच देश को आजाद कराने मे बलिदान देने वाले वीर शहीदों के बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।
निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित ने शहीद अमरेंद्र बहादुर स्मारक स्थल पर ध्वजारोहण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए साथ ही गांव के प्राथमिक और बेसिक विद्यालय में ध्वजारोहण किया और बच्चो द्वारा परेड निकाली गई।
शेरपुर लवल स्तिथ हमारा लाचीदास पेट्रोल पंप के प्रबंधक संतराज मौर्या द्वारा ध्वज रोहण कर मौजूद ग्रामीणों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने बयान साझा किए इस दौरान समाजदेवी शमशेर सिंह व ग्रामीण मौजूद रहें।
कस्बे के यूनिक कंप्यूटर इंस्टीट्यूट में प्रबन्धक प्रशान्त त्रिवेदी और बच्चों की मौजूदगी में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीतों पर बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम किये गए।