
लखनऊ के अलीगंज निवासी अधिवक्ता प्रतीक शुक्ला ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया बीते बुधवार को अपनी अधिवक्ता साथी के साथ काम से अपनी स्कूटी से रायबरेली जा रहे थे जैसे ही वो निगोहां के दखिना टोल प्लाजा पर पहुंचे ही थे कि तभी टोल से तेज स्पीड में निकली अनियंत्रित कार ने स्कूटी में टक्कर मार दी।दुर्घटना के बाद स्कूटी समेत दोनो अधिवक्ता गिरकर घायल हो गये।दुर्घटना के बाद कार चालक ने गंदी गंदी गालिया देते हुये जान से मारने की धमकी भी दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित अधिवक्ता की तहरीर पर कार समेत चालक के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।