
संवाददाता प्रियांशु त्रिवेदी
अमेठी। संकल्प-HEW के अंतर्गत 100 दिन का विशेष अभियान के तहत चाइल्डलाइन 1098 द्वारा प्राथमिक विद्यालय टिकरिया पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल मौर्य के नेतृत्व में महिला एवं बाल कल्याण विभाग द्वारा 100 Day Campaigns”के अंतर्गत बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर चाइल्ड हेल्पलाइन द्वारा परियोजना समवयक गौरव श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में बताया कि आवेदक की दो से अधिक संतान न हो यदि दो पुत्रियां हैं तो दोनों को लाभान्वित किया जाएगा,

आवेदक की आय अधिकतम ₹300000 निर्धारित है बालिकाओं के जन्म टीकाकरण एवं कक्षा 1 ,6 ,9 व इंटर पास कर डिप्लोमा डिग्री पर अनुदान निर्धारित है राज्य सरकार या केंद्र सरकार की किसी भी योजना का लाभ न प्राप्त कर रही 6 श्रेणियां में रुपया 25000 का अनुदान दिया जाएगा,

आवेदन जिला प्रोबेशन कार्यालय रेलवे स्टेशन गौरीगंज से कर सकते हैं चाइल्ड लाइन से रुचि सिंह ने 1098, 112, 108, 102 और 1090, 181, 1076 की जानकारी दी। बेबी सिंह द्वारा बच्चों के बाल अधिकार के बारे में बताया गया कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गिरीश चंद्र पांडे एव शिल्पी सिंह ने सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया।