
लखनऊ। सोमवार को जन्माष्टमी के अवसर पर निगोहां के मंगटईया गांव में आल्हा के साथ दंगल का आयोजन हुआ। जहां दंगल में अलग- अलग कई जिलों से पहलवानो ने पहुँचकर अपना दमखम दिखाया। जिसमे विजेता पहलवानो को उचित पुरुष्कार दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के कई गांवों के ग्राम प्रधानों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।

प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंगटईया गांव में आल्हा सहित दंगल का आयोजन किया गया,जिसमे आल्हा के पश्चात लखनऊ, गोरखपुर, बाराबांकी, सालेनगर, बहराईच, रायबरेली, उन्नाव, जबलपुर, हलोर समेत कई जिलों से दर्जनों पहलवानों के मध्य कुश्तियां आयोजित हुई। जिसमे फाइनल सालेहनगर व बहराइच के पहलवानों के बीच हुई,जिसमे सालेहनगर के मोहित पहलवान ने बहराईच के पहलवान को चित कर खिताब अपने नाम किया।
इसके अलावां हलोर के पहलवान अरुण ने भानपुर के अनुज को पटकनी देकर जीत हाशिल की।लगतार अरुण ने लड़ी दो कुश्तियो में असोहा के रामरूप को भी पटकनी देकर जीत का परचम लहराया।
फतेहपुर के सरवन को रायबरेली के बीरेंद्र झाबड़ा के बीच रोमांचक मुकाबला रहा इस कुश्ती में वीरेन्द्र झाबड़ा ने जीत दर्ज की। बहराईच के सोनू ने सालेनगर के आयुष को धोभी पछाड़ पटकनी देकर जीत हाशिल की।
इस तरह दंगल में तीन दर्जन से अधिक पहलवानों के बीच कांटे की टक्कर हुई । दंगल कमेटी के आयोजक
राहुल साहू, सदस्य जिला पंचायत अमरेंद्र कुमार भारद्वाज, भजापा नेता नागेश्वर द्विवेदी, निगोहां ग्राम प्रधान अभय दीक्षित समेत काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौजूद रहें।