
श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर घर-घर झांकियां सजी और घर-घर नंद गोपाल भी देखने को मिल रहे हैं। राजधानी लखनऊ में भी कई जगह बच्चों द्वारा झांकियां तैयार की गई। वहीं लोगों ने अपने छोटे बच्चों को भगवान श्री कृष्णा और राधा के रूप में भी तैयार किया। ऐसे ही राजधानी लखनऊ के निगाहों में भी बच्चों ने कई दिनों की तैयारी के बाद भगवान श्री कृष्ण की झांकी तैयार की जिसमें भगवान कृष्ण के लीलाओं को दिखाया गया। इस पूरी झांकी को तैयार करने में 4 वर्ष की अविका,13 वर्ष की आद्या, 14 वर्ष की आन्या, 19 वर्ष की आयुषी और 20 वर्ष की अनन्या ने मिलकर से पूरा तैयार किया।