![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/WhatsApp-Image-2023-05-17-at-10.56.36-AM.jpeg)
शादी से घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत——-
निगोहां। शादी से घर वापस लौट रहे बाइक सवार युवक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।मौत की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। निगोहा थाना क्षेत्र के अमिलिहा खेड़ा निवासी दीपांशु सिंह चौहान (24) प्रयागराज स्थित सोमवार को अपनी बड़ी बहन अनामिका के घर मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात अपनी बाइक से घर वापस लौट रहा था जगतपुर रायबरेली थाने के समीप पहुचने पर इनकी बाइक में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दीमार्ग से गुजरने वाले लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गयी,जहां उपचार के दौरान दीपांशु सिंह की मौत हो गयी,सूचना पर परिजन जगतपुर पहुंचे,उसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।मृतक पीजीआई में संविदाकर्मी था,पिता कृष्णपाल सिंह भी पीजीआई में संविदाकर्मी हैं,मौत की सूचना गांव में पहुंचते ही गांव में कोहराम मच गया,मां रेखा सिंह व छोटे भाई अंश सिंह व बाबा ज्वाला सिंह का रो रोकर बुरा हाल है।