
लखनऊ। नगराम के मितौली अहमदपुर गांव में एक शादी समारोह मे नशे में धुत युवक अपने साथियों के साथ उत्पात मचाते हुए महिलाओं से छींटाकसी छेड़खानी करने लगा जब शादी समारोह से उसे भगा दिया गया। आरोप है कि तो देर रात एक किसान की गला कस कर उसकी हत्या करने का प्रयास किया। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत नगराम पुलिस चौकी पुलिस ने तहरीर लेकर देर शाम मुकदमा दर्ज किया गया।
मितौली आदमपुर गांव निवासी औसान ने बताया कि सोमवार की रात परिवार की ही लड़की की शादी थी, शादी में गांव के ही अंकित शराब के नशे में धुत होकर अपने दो साथियों के साथ आया और शादी समारोह में मौजूद महिलाओं से छींटाकशी करने लगा विरोध करने पर गाली गलौज करने लगा जिसके बाद उसको शादी समारोह से भगा दिया गया, आरोप है कि देर रात वह दोबारा वापस आया और घर के बाहर सो रहे किसान औसान को गमछे से गला कसकर उसे मारने का प्रयास किया किसान के शोरगुल मचाने पर आसपास के लोग दौड़ पड़े जिसके बाद आरोपी युवक मौके से भाग निकला।
थाना प्रभारी हेमंत कुमार ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है आरोपी युवक की तलाश किया जा रहा है।