मोहनलालगंज। ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मगंल पर मोहनलालगंज कस्बे में स्थित सकंट मोचन हनुमान मंदिर समेत बाला जी मंदिर में वीर बंजरगी व बाला जी के दर्शनो को भक्तो की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।जगह-जगह भंडारो का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी,छोला-चावल व बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।मोहनलालगंज कस्बे के यूपी एस्बेस्टस लिमिटेड फैक्ट्री परिसर में महाप्रबंधक जीएन श्रीवास्तव व प्रबंधक अरूण द्विवेदी द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी व बूंदी के प्रसाद का कर्मचारियों समेत क्षेत्रीय लोगो को वितरण किया गया।इस मौके पर भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश द्विवेदी,व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे सत्यम समेत काफी संख्या में क्षेत्र के सम्मानित लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।वही कस्बे के दुर्गा माता मंदिर परिसर में नीरज शुक्ला,कैलाश यादव,पप्पू यादव,हरीश शर्मा,गोलू यादव द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी बूंदी के प्रसाद का वितरण किया गया।मोहनलालगंज के बेल्हियाखेड़ा गांव में वरिष्ठ सपा नेता शमशेर बहादुर यादव व उनके बेटे शिवांशु यादव द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्री मद् भागवत कथा के समापन पर हवन पूजन के बाद विशाल भंडारे का आयोजन कर पूड़ी-सब्जी के प्रसाद का वितरण किया।इस मौके पर बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगो ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।निगोहां,सिसेंडी,कनकहा,खुजौली,
गौरा समेत दर्जनो गांवो में भंडारो का आयोजन कर प्रसाद वितरण हुआ।