लखनऊ।
मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के सपा सांसद आर के चौधरी ने सेक्टर सिठौली कला के ग्राम सभा भोरा कला मजरा भावा खेड़ा, सेक्टर व ग्राम सभा करोरा, सेक्टर समेसी के ग्राम सभा रसूलपुर, सेक्टर दहियर ग्राम सभा सरथुआ मेला मैदान का दौरा कर क्षेत्र के सेक्टर व बूथ कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित किया ।इस दौरान शिवलर गांव में आयोजित कार्यकर्ता बैठक में सांसद ने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में अंतिम व्यक्ति का महत्व है उतना ही पार्टी में बूथ कार्यकर्ता का महत्व है, इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सांसद से क्षेत्र में विकास कार्य कराने का अनुरोध किया। श्री चौधरी ने व्यक्तिगत रूप से लोगों से कुशल क्षेम जाना व लगातार सम्पर्क में रहने की बात कही।
सपा के पूर्व विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में इस क्षेत्र में बहुत विकास कार्य हुआ है।
सपा बिना भेदभाव सभी के साथ है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की लोकप्रियता से विपक्षी दल परेशान हैं, आने वाले समय में देश व प्रदेश में समाजवादी पार्टी का परचम लहराएगा। जिला सचिव ओम प्रकाश दिवाकर ने कहा कि भाजपा सरकार में सामाजिक अन्याय बढ़ा है ,अपराध की घटनाएं बढ़ी है। गजराज रावत ने कहा कि सामाजिक न्याय हेतु जाति जनगणना होनी चाहिए व इसके आधार पर प्रत्येक स्तर पर सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित हो।
विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष उमाशंकर वर्मा ने कहा कि पिछड़ों को आरक्षण बचाने के लिए आगे आना होगा। इस अवसर पर सन्तोष रावत, राम किशोर, बसन्त लाल रावत प्रधान, अजेन्द्र यादव, कुलदीप यादव, अंजू यादव,बरजोर सिंह यादव, रंजीत कुमार यादव, अतुल यादव प्रधान, हरि शंकर रावत समेत काफी संख्या में लोग मौजूद शामिल हुए।
Related Stories
September 8, 2024