निगोहां पुलिस ने बुद्ववार को दो शातिर चोरो को गिरफ्तार कर कई चोरी की घटनाओ का खुलासा किया।पुलिस ने पांच चोरी के मोबाइल फोन भी बरामद किये।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से उन्हे जेल भेज दिया गया।ज्ञात हो निगोहां के अहिनवार गांव निवासी मोहित कुमार के घर से 2जून को दो मोबाइल फोन चोरी हो गये थे,पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोरो की तलाश के लिये पुलिस टीमो को लगाया गया था,बुद्ववार को थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुलदीप कुमार यादव ने पुलिस टीम के साथ निगोहां क्षेत्र में चोरी के मोबाइल फोन बेचने आये दो शातिर चोरो राहुल साहू निवासी औरांस,उन्नाव व सूरज निवासी पुरहिया थाना निगोहां को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच चोरी के मोबाइल फोन बरामद किये।पूछताछ में दोनो शातिर चोरो ने निगोहां के अहिनिवार गांव से मोबाइल चुराये जाने की घटना को अजांम दिये जाने की बात कही।शातिर चोर सूरज के विरूद्व रायबरेली के बछरावां थाने में भी चोरी का मुकदमा दर्ज है।पुलिस ने दोनो शातिर चोरो को बरामद माल के साथ न्यायालय में पेश किया,जहां से दोनो को जेल भेज दिया गया।
Related Stories
September 8, 2024