
लखनऊ। निगोहां के लालपुर गांव से घर से कॉलेज के लिए निकला इंजीनियरिंग छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। देर रात तक घर वापस न लौटने पर परिवारीजनो ने इधर उधर खोजबीन की कहीं पता नहीं चलने पर निगोहां थाने पहुंचकर गुमशुदगी दर्ज कराई।
लालपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया कि उसका छोटा बेटा विवेक विश्वकर्मा (18) जो
नादरगज लखनऊ स्थित सीपेट इजीनियरिंग कालेज में बीटेक द्वितीय वर्ष का छात्र है प्रतिदिन कालेज आना जाना था गुरुवार सुबह उनका बेटा विवेक लड़का विवेक घर से कालेज जाने को बताकर निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस घर न लौटने पर कालेज व इधर उधर रिश्तेदारियों में पता लगा परन्तु अब तक कोई पता नहीं चला। जिसके बाद
शुक्रवार को निगोहां थाने पहुचकर मामले की तहरीर दी। एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि दी गई तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है तलाश की जा रही ।