
लखनऊ। निगोहां के हरिवंशखेड़ा नर्सरी मोड़ पर पान मसाले की गुमटी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए निगोहां पुलिस ने दो शातिर चोरों को चोरी की नगदी समेत गिरफ्तार किया।पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। हरिवंश खेड़ा निवासी निवासी प्रेमचन्द्र ने गांव की मोड़ पर पान की गुमटी चलाकर उससे होने वाली कमाई से अपने परिवार के लिये रोटी का जुगाड़ करते है,बीते बुधवार की देर रात बैखोफ चोरो ने गुमटी का ताला तोड़कर 2600रूपये नगद व सामान चुरा ले गये थे। जिसका पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने चोरी का खुलासा करते हुए बतया की शुक्रवार को उनकी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर उनकी पुलिस टीम ने चोरी करने वाले दो युवकों को ब्रम्हदासपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया।
पकड़े गये युवकों ने अपना नाम विजय बहादुर उर्फ सोनू, पवन कुमार निवासी हरिवंशखेड़ा निगोहां बताया। दोनों की तलाशी में चोरी के 2600 रुपये बरामद हुये। दोनो को जेल भेज दिया गया।