लखनऊ। गुरुवार की रात निगोहां कस्बे के नगराम मोड़ स्तिथ एक मकान के बाहर खड़ी बजाज पल्सर बाइक चोरी हो गई। वहीं दूसरी ओर कुछ दूरी पर ही स्थित भावाखेड़ा गांव में शुक्रवार सुबह घर के बाहर खड़ी बाइक चोरी हो गई। इसके अलावा नगराम मोड़ पर स्तिथ हॉस्पिटल प्रांगण में खड़ी एक बाइक की चोरी की कोशिश करते हए सीसीटीवी कैमरे में एक चोर को देखा गया हालांकि आहत होने पर चोर मौके से भाग निकला। इसके अलावां शुक्रवार दोपहर निगोहां गांव के एक परचून दुकानदार की बाइक दुकान के बाहर से चोरी हो गई। इन तीनों बाइक चोरी के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी।
निगोहां नगराम मोड़ निवासी फिरोज ने बताया कि गुरुवार रात उसने अपनी बजाज पल्सर न0- UP 32 DA 5441 जो रोज की तरह मकान के बाहर खड़ी तभी देर रात उसकी बाइक अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई।
इसके अलावां देर रात्रि करीब 3 बजे नगराम मोड़ पर स्तिथ लक्ष्मी हॉस्पिटल परिसर में रामपुर निवासी दीप प्रकाश की खड़ी एक बाइक को भी चोरी का प्रयास किया गया जिसकी चोरी करते हुए एक चोर को सीसीटीवी कैमरे में देखा गया। हालांकि की यहाँ पर आहट पाकर चोर मौके से भाग निकला। दूसरी चोरी शुक्रवार दोपहर निगोहां गांव के परचून दुकानदार जफर आलम की बाइक संख्या UP 32 CE 9446 दुकान के बाहर खड़ी थी तभी अज्ञात चोरी कर ले गए।
वहीं तीसरी घटना थोड़ी दूरी पर ही मोहनलालगंज के भावाखेड़ा गांव में हुई यहाँ की सरोज कुमार की पत्नी किरन ने बताया कि उनकी बाइक हांडा स्पेलनेडर प्लस न0 UP 32 CA 3522 शुक्रवार सुबह घर के बाहर खड़ी थी सुबह करीब 6 बजे अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया।
मामले में तीनो पीड़ितों ने अपने -अपने थाने में पुलिस से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की। पुलिस जांच में जुटी।