निगोहा – भंवरेश्वर मार्ग पर हैवी वाहनों के चलते दुर्घटनाओं में इजाफा—
लखनऊ। निगोहां से भवरेश्वर मार्ग पर दिन-रात गुजर रहे भारी वाहनों के कारण आये दिन दुर्घटनाये हो रही है।शुक्रवार को कजरीतीज व्रत रखने वाली महिलाओं का भवरेश्वर मंदिर जाने के लिए तांता लगा रहा जहाँ निगोहां के भगवानपुर निवासी रामकृष्ण सोनी व उनकी पत्नी सरोजिनी देवी बाइक से भवरेश्वर मंदिर दर्शन करने जा रहे थे तभी सुदौली के पास एक निजी बस चालक ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों गम्भीर रूप घायल हो गए जिनका इलाज मोहनलालगंज के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। ग्रामीणो ने बताया कि जब से जबरेला के पास सई नदी पर बने पुल से भारी वाहनों के लिए रोक लगाई गई, तब से सभी भारी वाहन कालूखेड़ा जाने के लिए निगोहां, सुदौली भवरेश्वर मार्ग से गुजरते हैं। जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। साथ ही भारी वाहन चलने से रोड भी क्षतिग्रस्त हो रही है।
वहीं शुक्रवार देर रात निगोहां थाने के सामने रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रही अज्ञात चार पहिया वाहन ने एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी
जिसमे सवार निगोहां के ब्रम्हदासपुर निवासी दीपक व उतरावां निवासी उसका फुफेरा भाई देशराज गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा जहां उनकी हालत नाजुक देख दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।