मोहनलालगंज तहसील में शनिवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी बृजेश कुमार वर्मा व सहायक पुलिस आयुक्त रजनीश वर्मा ने सभी विभागो के अधिकारियो की मौजूदगी में फरियादियो की शिकायतें सुनकर निस्तारण के निर्देश दिये।मोहनलालगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम बृजेश कुमार वर्मा से जंहागीरपुर मजरा रकीबखेड़ा के दर्जनो ग्रामीणो ने शिकायत करते हुये बताया उनके गांव में सुरक्षित कब्रिस्तान व बंजर भूमि पर अवैध तरीके से कुछ लोगो ने कब्जा कर लिया है।ग्रामीणो ने सरकारी जमीनो पर कब्जा करने वाले लोगो पर कार्यवाही के साथ ही अवैध कब्जा हटाये जाने की मांग की।एसडीएम ने नायाब तहसीलदार को राजस्व व पुलिस टीम की संयुक्त टीमो के साथ मौके पर जाकर जांच के बाद अवैध कब्जा हटाये जाने के निर्देश दिये।दूसरी शिकायत अर्जुन कुमार निवासी चमरतलिया ने करते हुये बताया उसने अपनी पैतृक जमीन की मेड़बंदी कराये जाने के लिये एसडीएम न्यायालय में दो वाद डाले थे,चमरतलिया में स्थित भूमि की मेडबंदी के लिये 1सितम्बर 2023 को आदेश हुआ था ओर घुसकर में स्थित जमीन की मेड़बंदी के लिये 30मार्च2024 को आदेश हुआ था लेकिन अब तक लेखपाल द्वारा दोनो जमीन की पैमाईश कर मेड़बंदी नही करायी गयी।एसडीएम ने राजस्व टीम को मौके पर जाकर पैमाईश कर मेड़बंदी कराये जाने के निर्देश दिये।तीसरी शिकायत एसीपी रजनीश वर्मा से करते हुये महिला रीनापाल निवासी टिकरा जुगराज थाना नगराम ने बताया पति समेत ससुरालीजन उसे क ई सालो से प्रताड़ित कर रहे ओर उसके बच्चो से मिलने नही देते है,किसी तरह अपने मायके में रहकर वो मजदूरी कर गुजर बसर कर रही है।पीड़ित ने बताया पूरे मामले कीकई बार नगराम थाने में शिकायत भी की लेकिन कोई कार्यवाही नही हुयी।एसीपी ने शिकायत को गम्भीरता से लेते हुये थाना प्रभारी नगराम को महिला उपनिरीक्षक से जांच कराने के उपरान्त कार्यवाही कराये जाने के निर्देश दिये।