
लखनऊ। लोनी कटरा बाराबंकी निवासी राकेश कुमार ने अपनी बेटी काजल (23) का विवाह 2021 में नगराम के हरदोईया का मजरा डोरिया निवासी सर्वेश कुमार के साथ किया था।
शनिवार सुबह काजल का शव अपनी ससुराल में कमरे में पंखे के हुक दुपट्टे के फंदे से संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला मृतिका के घुटने बेड पर रखे हुए थे।
राकेश ने बताया कि पति सर्वेश ने शनिवार सुबह उसके पास फोन किया कि तुम्हारी बेटी काफी बीमार है दवा पानी करा जाओ मैं काम पर हूँ यह सुनकर मायके पक्ष के लोग बेटी की ससुराल पहुचे जहां देखा कि बेटी के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था जब खोला तो दंग रह गए अंदर बेटी का शव लटका हुआ था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पीड़ित पिता ने नगराम पुलिस से पति सर्वेश , जेठ सर्वजीत, देवर रंजीत, सारजन व सास विमला देवी, जेठानी रेनू पत्नी सर्वजीत समेत 6 लोगों के विरुद्ध दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर लटकाए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर दी।