![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230517-WA0060-1024x820.jpg)
मोहनलालगंज।एसबीआई एटीएम लूटकांड के मुख्य आरोपी सुधीर मिश्रा को मगंलवार को सुशान्त गोल्फ सिटी पुलिस व सर्विलास टीम की संयुक्त टीमो ने बिहार प्रदेश स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया।पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किये है।एटीएम लूटकांड में शामिल पांच बदमाशो को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
डीसीपी दक्षिणी विनीत जायसवाल ने एडीसीपी शंशाक सिहं की मौजूदगी में बुधवार को आयोजित प्रेसवार्ता में बताया 3अप्रैल की रात सुशान्त गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के खुर्दही बाजार में स्थित एसबीआई एटीएम को काटकर अज्ञात बदमाश लाखो रुपये चोरी कर ले गये थे,5अप्रैल को वादी मो०सलमान ने अज्ञात चोरो पर मुकदमा लिखाया था,जिसके बाद एटीएम से पैसे चोरी की घटना के अनावरण में इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार गिरी के नेतृत्व में पुलिस व सर्विलांस टीमो ने पांच अभियुक्तो नीरज मिश्रा,राज तिवारी,पकंज कुमार पांडे,विजय पांडे, भास्कर ओझा को 11लाख13हजार रूपये समेत घटना में प्रयुक्त कार व बाइक समेत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था,जेल भेजे गये आरोपियों से पुछताछ के आधार पर पुलिस एटीएम लूटकांड के मुख्य आरोपी सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा निवासी मोहब्बत परसा थाना रिविलगंज जनपद सारण(छपरा)बिहार की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।मुख्य आरोपी सुधीर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिये पुलिस व सर्विलांस की टीमो को बिहार भेजा गया था,जहां से मगंलवार को पुलिस टीमो के मुख्य आरोपी सुधीर मिश्रा को उसके घर से गिरफ्तार कर लखनऊ लायी।डीसीपी विनीत जायसवाल ने बताया मुख्य आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन बरामद हुये है।पुलिस ने मुख्य आरोपी को न्यायालय में पेश किया,जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।वही बाकी बचे फरार आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश में जुट गयी हैं।डीसीपी ने बताया पकड़े गये मुख्य आरोपी के विरूद्व बिहार में एक दर्जन के करीब एटीएम चोरी के मुकदमें दर्ज है। एडीसीपी शंशाक सिहं ने बताया मास्टर माइंट सुधीर मिश्रा अन्तर्राज्यीय गिरोह बनाकर एटीएम लूट की घटनाओ को अजांम देता था,सुनसान स्थानो पर लगे एटीएम मशीनो को रैकी के बाद निशाना बनाकर अपने गैंग के साथ चोरी की घटनाओ को अजांम देता था।