![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/04/cropped-Capture-2023-04-25-03.53.11-1.jpg)
(पीडित महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस)
मोहनलालगंज। बैंक मे मैनेजर पति ने हैवानियत की सारी हदे पार करते हुए पत्नी को बंधक बनाकर पिटाई करने के बाद उसके साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म किया, किसी तरह पति के चंगुल के छूटी पत्नी ने मायके पहुँचकर आप बीती बताई। पुलिस ने पिडित महिला की तहरीर पर आरोपी के विरूद्व केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक मोहनलालगंज के एक गाँव की युवती का विवाह कानपुर के बैंक मे मैनेजर सौरभ के साथ हुआ था,विवाह के बाद के बाद आरोपी पति का स्थानांतरण बांदा हो गया था जिसके बाद आरोपी अपनी पत्नी को बांदा ले जाकर रहने लगा लेकिन कुछ दिन के बाद आरोपी सौरभ ने अपनी पत्नी का उत्पीड़न शुरू कर दिया और बात बात पर मारपीट करने के साथ ही पत्नी को भूखा रखता था और एक कमरे मे बंद रखता था। रविवार की रात आरोपी बैंक मैनेजर ने सारी हदे पार करते हुए पत्नी के हाथ पैर बाधने के बाद पिटाई की और उसके साथ अप्राकृतिक कुकर्म किया, महिला की चीख पुकार सुनकर आए पडोसियो के विरोध करने पर आरोपी ने महिला को छोडा और रात मे ही महिला को घर से भगा दिया, सोमवार को किसी तरह अपने मायके पहुँची महिला ने आप बीती बताई जिसके बाद मायके वालो के साथ थाना मोहनलालगंज पहुँची पीडिता ने पुलिस से शिकायत की ,पुलिस ने महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर उसे सीएचसी इलाज के लिए भेजा जहा से डाक्टरो ने उसे सिविल अस्पताल रेफर कर दिया।
इंस्पेक्टर कुलदीप दूबे के मुताबिक महिला की तहरीर पर केस दर्ज कर पीडित महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेजने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।