
मोहनलालगंज, लखनऊ। मोहनलालगंज लोकसभा के समाजवादी पार्टी के सांसद आरके चौधरी ने खुर्दही में धरने में बैठे किसानों का समर्थन किया है।वह सोमवार को भारतीय किसान यूनियन के एलडीए, आवास विकास परिषद द्वारा 33 गांवों की अधिग्रहित की जा रही जमीन के विरोध अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में पहुंचकर समर्थन देने पहुंचे थे।उन्होंने कहा कि देश व प्रदेश की सरकार किसान विरोधी है और लगातार किसान विरोधी नीतियों को लाया जा रहा है, उन्होंने कहा कि पूंजीपतियों का कर्ज माफ किया जा रहा है और किसान मजदूर का उत्पीड़न किया जा रहा है। धरने को सम्बोधित करते हुए पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि किसानों की मांगे जायज है समाजवादी पार्टी उनकी मांगों को समर्थन करती है तथा इस लड़ाई में उनका हर प्रकार से साथ देंगे।उन्होंने कहा कि खाद व बीज के दाम लगातार बढ़ाए जा रहे हैं।किसान इस सरकार में सर्वाधिक पीड़ित हैं किसानों की आत्म हत्या में बढ़ोतरी हुई है।इस मौके पर प्रदेश सचिव सपा महताब सिंह यादव, समाजवादी छात्र सभा के राष्ट्रीय महासचिव मनोज पासवान, संतोष रावत, प्रधान राम सिंह, संदीप यादव, राम सेवक, चंद्र प्रकाश, राज किशोर रावत, आशीष यादव, सुमन यादव, प्रधान सर्वेश रावत, अवधेश रावत, फूल चन्द्र यादव, श्याम लाल यादव, सत्रोहन यादव, प्रमोद यादव, गुड्डू तिवारी, ऋषि मोहन उर्फ ओम, हरीशंकर रावत, फरमान वारसी, हरीराम रावत, मोहित यादव, रमेश यादव, उपस्थित रहे।