
लखनऊ। निगोहां के मदाखेड़ा बाजार में सब्जी खरीद रहे निगोहां थाने के एक चौकीदार से बीते 13 सितंबर को
बाइक से आए दो बदमाशो द्वारा 20 हजार की हुई लूट के मामले में निगोहां पुलिस ने रविवार को दूसरे बदमाश को भी गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया। जबकि घटना के दौरान मौके पर ही पकड़े गए एक बदमाश जेल में है।
गौरतलब है की बीते 13 सितबर की शाम मदापुर गांव के रहने वाले निगोहां थाने के चौकीदार गरीबे (58) मदाखेड़ा बाजार में सब्जी खरीदने आए थे और सब्जी की दुकान पर सब्जी खरीद रहे थे ।
इसी दौरान बाइक से आये दो बदमाश बाजार में घुसे जिसमे एक बदमाश ने चौकीदार की जेब में रखे बीस हजार रुपये निकालकर भागने लगा तो इस पर चौकीदार ने उस बदमाश का एक हाँथ पकड़ लिया इस पर पकड़े गए बदमाश ने झट से अपने दूसरे साथी को पैसे पकड़ा दिए और वह फरार हो गया था।
वहीं पकड़े गए बदमाश मुकेश कपूर पुत्र रूपसेना निवासी रायपुर गिनौची थाना नटरन मध्यप्रदेश को पुलिस ने भेज दिया था और टीम गठित उसके साथी की तलाश शुरू कर दी थी।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि रविवार को उनकी पुलिस टीम द्वारा लूट करने वाला दूसरा बदमाश को क्षेत्र के रामपुर गढ़ी गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम चौहान सिंह व पता मध्यप्रदेश भोपाल के थानां वेरसिया ग्राम करईया बताया वर्तमान में ये लोग पारा लखनऊ में झोपड़ी बनाकर रह रहे थे। आरोपी को जेल भेजा गया।