लखनऊ। निगोहां के जमादार खेड़ा अपने घर से मंदिर दर्शन करने निकला मजदूर संदिग्ध परिस्थितियों ने लापता हो गया। परिवारीजनों ने इधर उधर काफी खोजबीन की कहीं पता नही चलने पर परिवारीजनों ने निगोहां थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराई।
जमादार खेड़ा निवासी दुर्गेश ने बताया कि उसके बड़े भाई रमाकांत (34) बीते सोमवार की शाम भँवरेश्वर मंदिर में दर्शन करने की बात कहकर घर से निकले थे लेकिन देर रात तक वह घर नही पहुचे जिसके बाद इधर उधर काफी खोजबीन की गई लेकिन उसके भाई का कहीं कुछ पता नही चला सका।
जिसके बाद बुधवार को उसने निगोहां पुलिस को भाई की गुमशुदगी की तहरीर दी।
एसओ निगोहां अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है तलाश की जा रही है।