लखनऊ। मोहनलालगंज में कस्बे से जुड़ी एक बेशकीमती जमीन की बिक्री को रोकने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली ने एसडीएम मोहनलालगंज को पत्र भेजकर उसकी बिक्री रोकने की बात कही है।साथ ही पत्र में बताया कि जनता से एकत्र किए गए ठगी के पैसे का इस्तेमाल मोहनलालगंज में बेशकीमती जमीन को खरीदने के लिए किया गया था।जिसके बाद एसडीएम ने पत्र सब रजिस्ट्रार मोहनलालगंज को भेजकर कर कार्यवाही के लिए कहा है।
मोहनलालगंज में राधा स्वामी के सामने और यूपीएल फैक्ट्री से निकट हाइवे से जुड़ी बेशकीमती जमीन की साफ सफाई कर इन दिनों प्लाटिंग करने की तैयारी चल रही थी।इसी बीच इसी जमीन को लेकर सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली ने शुक्रवार को एसडीएम मोहन लालगंज को पत्र भेजते हुए बताया कि ग्राम मऊ, तहसील मोहनलाल गंज, जिला लखनऊ, में खसरा संख्या 1251 केए और 1252 केए की बिक्री/हस्तांतरण को तत्काल रोके जाए।साथ यह भी कहा कि उपरोक्त मामलों एफआईआर संख्या 43/16, 111/16, और 112/16, सभी पीएस ईओडब्ल्यू की जांच आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली पुलिस, नई दिल्ली द्वारा की जा रही है। जांच के दौरान पता चला कि कथित कंपनी यानी मेसर्स अर्थ इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने गुड़गांव, नोएडा और ग्रेटर नोएडा में कई टाउनशिप प्रोजेक्ट लॉन्च किए थे। कथित कंपनी ने आम जनता से झूठे आश्वासन के आधार पर करोड़ों रुपये एकत्र किए थे कि दुकानों कार्यालयों फ्लैट्स का कब्ज़ा सितंबर 2015 तक सौंप दिया जाएगा। इसके अलावा, इन संपत्तियों का इस्तेमाल आम जनता को धोखा देने के लिए भी किया गया। जांच से पता चला कि आम जनता से एकत्र किए गए ठगी के पैसे का इस्तेमाल कर निम्नलिखित संपत्तियों को खरीदने के लिए किया गया था। ग्राम मऊ, तहसील मोहन लाल गंज, जिला लखनऊ में स्थित कुल 27881.04 वर्ग मीटर भूमि का स्वामित्व बांकेबिहारी इंफ्राप्लानर्स पी लिमिटेड के पास दो हस्तांतरण विलेखों के माध्यम से था। जो निम्नानुसार पंजीकृत था ए) हस्तांतरण विलेख दिनांक 12.07.2013 उप पंजीयक, मोहनलालगंज, जिला लखनऊ के पास पंजीयन संख्या 8699 के तहत पंजीकृत। पुस्तक संख्या 1, जिल्द संख्या 3905 पृष्ठ संख्या 249 से 266 पर। ख उपनिबंधक, मोहनलालगंज लखनऊ के यहां पंजीकृत हस्तान्तरण विलेख दिनांक 31.03.2013, पंजीयन संख्या 8082। बही संख्या 1, जिल्द संख्या 3702, पृष्ठ संख्या 99 से 114 कुल भूमि खेवट/खसरा संख्या 1251 का एवं 1252 का के भाग में सम्मिलित है, जो राजस्व ग्राम मऊ, तहसील मोहनलालगंज, लखनऊ में स्थित है।आपसे अनुरोध है कि खसरा संख्या 1251 क और 1252 क की भूमि, जो धोखाधड़ी से खरीदी गई थी, उसे ट्रायल कोर्ट सीजेएम केंद्रीय जिला तीस हजारी कोर्ट या जांच एजेंसी के पूर्व निर्देशों के बिना किसी भी व्यक्ति को हस्तांतरित नहीं किया जाएगा। इस संबंध में उप निबंधक धर्मेंद्र तिवारी का कहना है एसडीएम के माध्यम से पत्र मिला है अब बताए गए गाटो की रजिस्ट्री नही की जा सकती।
पत्र की जानकारी मिलने पर इलाके में मचा हड़कंप
कस्बे से जुड़ी बेशकीमती जमीन के मामले में सहायक पुलिस आयुक्त कार्यालय, आर्थिक अपराध शाखा, दिल्ली द्वारा भेजे गए पत्र की जानकारी होने पर इलाके में हड़कंप मच गया।वही इस पत्र के बाद मोहनलालगंज तहसील में भी तरह तरह की चर्चाएं आम थी