लखनऊ। पूर्व सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने ग्राम सभा सुवंश खेड़ा मजरा बहरौली के निवासी राजकुमार उर्फ शिव कुमार (32 वर्ष) के निधन पर शोक व्यक्त किया। बता दें कि राजकुमार की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई, जब वे 27 सितंबर को बलिया एक्सप्रेस वे पर पोखरा-रसूलपुर सर्विस रोड से लौट रहे थे।
मृतक के परिवार में पत्नी श्रीमती सोनी और दो छोटे बच्चे, 5 वर्षीय पुत्री काव्या और 8 माह के पुत्र युग हैं। परिवार की इस दुखद घड़ी में पूर्व विधायक ने प्रार्थना की कि ईश्वर शोकाकुल परिवार को धैर्य और मृतक आत्मा को शांति प्रदान करें।