भाजपा जिलाध्यक्ष ने छात्र छात्राओं को सम्मानित किया
लखनऊ। नवजीवन इंटर कॉलेज मोहनलालगंज में “स्वच्छता ही सेवा” पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा 6, 7 और 8 के छात्रों ने “विकसित भारत – 2047” विषय पर कला पेंटिंग प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इसके साथ ही कक्षा 9 और 10 के छात्रों ने निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया, जबकि कक्षा 11 और 12 के छात्रों ने “वोकल फॉर लोकल” विषय पर संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। कला पेंटिंग प्रतियोगिता कक्षा 6, 7, 8 की छात्राओं ने भाग लिया जिसमे प्रिया प्रथम स्थान खुशी द्वतीय स्थान लक्ष्मी तृतीय स्थान वही निबंध प्रतियोगिता कक्षा 9, 10 खुशबू प्रथम स्थान वैशाली द्वितीय स्थान रुपम तृतीय स्थान व संवाद/सम्भाषण में कक्षा 11, 12 के श्वेता राजभर प्रथम स्थान अशना’ बानो – द्वितीय स्थान दर्शिका राजपूत तृतीय स्थान प्राप्त किया।
जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विनय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी लखनऊ, ने प्रतियोगी छात्र छात्राओं को शील्ड व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया इस अवसर पर कालेज के कार्यकारी प्रबंधक नवेंदु दीक्षित, प्रधानाचार्य हरि गोविंद मिश्रा, व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पाण्डेय ‘सत्यम’, वरिष्ठ प्रवक्ता सत्यपाल सिंह, शैलेंद्र शुक्ला, अजय शुक्ला, देवी शंकर त्रिवेदी, राम राजीव, डीके वर्मा, अशोक द्विवेदी तथा एमपी स्वास्थ्य सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।