तिलोई अमेठी। तहसील तिलोई थाना इन्हौना क्षेत्र के तिलोई इन्हौना सड़क मार्ग पर शनिवार को मियांगंज गांव के समीप एक भीषण सड़क दुघर्टना हो गई जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बताया जाता है कि एक बाइक सवार की तेज रफ्तार हैडरा से टकराने के चलते मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं हैडरा चालक घटना करके मौके से फरार हो गया घटना की जानकारी मिलते ही इन्हौना थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूत्रों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार थाना मोहनगंज के पीरबक्श पुरवा मजरे कोंची गांव निवासी समीद पुत्र नसीम अपनी दुपहिया मोटरसाइकिल से इन्हौना किसी कार्य के लिए आया था इन्हौना से वापस लौट कर वह अपने घर पीरबक्श पुरवा, कोंची के लिए जा रहा था कि मियांगंज गांव के निकट उसकी बाइक सड़क पर ही एक हैडरा से टकरा गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, बताया जाता है कि बाइक और हैडरा में इतनी भयंकर टक्कर हुई कि अनियंत्रित होकर हैडरा खेत में जा गिरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह ने बताया कि पूरे पीर बक्श गांव के समीद की सड़क दुघर्टना में मौत हो गई थी जिनकी लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल रहा।.