अमेठी/महानिबंधक, उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा जारी 28 सितंबर की अधिसूचना के अनुसार लखनऊ खंडपीठ के श्री शिव प्रकाश को संयुक्त निबंधक के पद पर पदोन्नति प्रदान की गई!
श्री शिव प्रकाश जी पूरे जयलाल दुबे चिलौली के निवासी हैं, जिनके पिताजी स्वर्गीय श्री भगवती प्रसाद जी अध्यापक थे!
इनके पुत्र भी अजय कुमार सीपीडब्ल्यूडी में जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत हैं,
अपनी लगन और मेहनत के बल पर आज इतने उच्च पद पर आसीन हुए हैं जिससे क्षेत्र के लोगों में काफी हर्षोल्लाह एवं खुशी है!
उनकी पदोन्नति पर हरिओम उर्फ पंकज भैया (ओम मेडिकल्स), केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति अध्यक्ष रामकिशोर त्रिवेदी (बबलू भैया) उपाध्यक्ष दिनेश सिंह (पिंटू),गुड्डू चौरसिया, केशव दीक्षित, शिवकुमार, चंद्र प्रकाश ,शिवकांत ,सतगुरु गुप्ता, नीरज,अमरीश गुप्ता, बिन्दर मौर्य,मुन्ना त्रिपाठी, मनीष गुप्ता ने बधाई दी एवं आभार प्रकट किया!